महिंद्रा को मिला ज़ख्मी जूतों का अस्पताल, डीलर के ज़रिए करेंगे मदद

दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने हाल में जिस 'ज़ख्मी जूतों के अस्पताल’ के बारे में ट्विटर पर चर्चा की थी उसका पता उन्हें चल गया है। इसके बाद महिंद्रा ने लिखा, "जय हो ट्विटर। इसकी मदद से लोगों को ढूंढना कितना आसान हो गया है यह देखना अतुलनीय है। मैं हरियाणा में अपने डीलर पार्टनर के ज़रिए इनसे संपर्क करूंगा।"

Load More