माइंडट्री को-फाउंडर सुब्रतो बागची ने 'कंपनी बचाने' के लिए छोड़ा सरकारी पद
आईटी कंपनी माइंडट्री के सह-संस्थापक सुब्रतो बागची ने 'कंपनी बचाने के लिए' ओडिशा कौशल विकास प्राधिकरण के प्रमुख पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। बागची ने कहा, "माइंडट्री को 'संपत्ति' की तरह खरीदने और बेचने के लिए नहीं बनाया गया था।" एलऐंडटी, माइंडट्री में 20.4% हिस्सेदारी खरीद सकती है और 31% के लिए खुली पेशकश ला सकती है।