माइक्रोसॉफ्ट-फेसबुक ने समुद्र में 6600 किमी तक बिछाया इंटरनेट केबल

फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट ने इस हफ्ते अटलांटिक महासागर में 6600 किलोमीटर लंबा इंटरनेट केबल 'मारिया' को बिछाने का काम पूरा होने की घोषणा की है। वर्जीनिया (अमेरिकी राज्य) से बिलबाओ (स्पेन का उत्तरी तट) तक बिछा यह केबल 160 टेराबिट्स डेटा प्रति सेकेंड ट्रांसमिट कर सकता है। वहीं, इस केबल सिस्टम का परिचालन और प्रबंधन टेलीकम्युनिकेशंस इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी टेल्सियस करेगी।

Load More