मार्च 2019 से पहले हम 19 स्पेस मिशन लॉन्च करेंगे: इसरो
इसरो के चेयरमैन के. सिवन ने बताया है कि इसरो मार्च 2019 से पहले 19 स्पेस मिशन लॉन्च करेगा। उन्होंने बताया, "अगले वर्ष हम एक छोटा यान SSLV लॉन्च करेंगे जो 60 दिन की बजाय सिर्फ 3 दिन में असेंबल हो जाएगा और इसके लिए 600 नहीं बल्कि 6 लोगों की ज़रूरत पड़ेगी...यह यान ज़्यादातर गतिविधियों को खुद अंजाम देगा।"