मीका की आवाज़ में 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' का गाना 'मेहर है रब दी' जारी

सोनाक्षी सिन्हा और दिलजीत दोसांझ अभिनीत फिल्म 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' का नया गाना 'मेहर है रब दी' जारी हुआ है, जिसे मीका सिंह और खुशबू ग्रेवाल ने गाया है। इस गाने का संगीत मीत ब्रदर्स ने दिया है जबकि बोल कुमार ने लिखे हैं। चकरी तोलेती के निर्देशन में बनी यह कॉमेडी फिल्म 23 फरवरी को 3डी में रिलीज़ होगी।

Load More