मुंबई में माधवन के घर के सामने फंसी उनकी कार, शेयर किया वीडियो
अभिनेता आर. माधवन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी कार मुंबई (महाराष्ट्र) में भारी बारिश के बाद पानी में फंसी दिख रही है। कार में बैठे माधवन कह रहे हैं, "मैं और मेरी गाड़ी मेरे घर के बिलकुल सामने बाढ़ में फंस गए हैं। मेरी गाड़ी पूरी तरह खराब हो चुकी है।"