मुंबई: संजय की रिहाई, होटल देगा फ्री चिकन संजू बाबा
अभिनेता संजय दत्त के महाराष्ट्र की यरवडा जेल से गुरुवार सुबह रिहा होने पर मुंबई के एक होटल नूर मोहम्मदी ने 'चिकन संजू बाबा' नाम की एक डिश मुफ्त में खिलाने की घोषणा की है। होटल के मालिक खालिद हाकिम के अनुसार इस डिश की कीमत ₹70 है और यह होटल में काफी मशहूर है।