मुझ में नहीं बची है भावना, फर्क नहीं पड़ता: टीम में शामिल न किए जाने पर श्रेयस
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पिछली दो अंतर्राष्ट्रीय टी-20 सीरीज़ में मौका न दिए जाने पर कहा है कि उनमें अब भावना नहीं बची है। उन्होंने कहा, ''कोई...कहता है, मैं टीम में हूं...टीम में नहीं हूं, कुछ फर्क नहीं पड़ता।'' अय्यर ने कहा, ''मज़ा करना है...मैं नहीं चाहता कि सेलेक्शन से जुड़ी चीज़ें मेरी खुशी को प्रभावित करें।''