मुझे आवंटित 133 वर्ष पुराने आधिकारिक बंगले में है भूत: वारंगल डीएम

वारंगल अर्बन (तेलंगाना) की ज़िलाधिकारी आम्रपाली काटा ने कहा है कि उन्हें आवंटित 133 वर्ष पुराने बंगले में भूत है। उन्होंने आगे कहा कि नियुक्ति के समय पूर्व में कार्यरत ज़िलाधिकारी ने भी उन्हें बताया था कि बंगले की पहली मंज़िल में भूत है। आम्रपाली ने कहा कि उन्हें पहली मंज़िल पर जर्जर अवस्था में फर्नीचर मिले थे।

Load More