मूर्तिकार अनीश को मिला गहरे काले रंग का विशेषाधिकार
मुंबई में जन्मे लंदन के मूर्तिकार अनीश कपूर को सबसे गहरा काला बताए जा रहे वेंटाब्लैक एस..विस रंग का विशेषाधिकार मिला है। इस रंग को विकसित करने वाले ब्रिटेन स्थित सरे नैनोसिस्टम्स के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह एक बहुत असमान्य और अनोखा दिखने वाला पदार्थ है। इसका इस्तेमाल खगोलीय खोजों के लिए दूरबीन में भी होता है।