मूल डील रद्द होने के बाद ब्रिटिश पीएम ने पेश किया 'ब्रेग्ज़िट प्लान बी'

ब्रिटिश संसद में मूल ब्रेग्ज़िट संधि रद्द होने के बाद प्रधानमंत्री टेरीसा मे ने ब्रेग्ज़िट का 'प्लान बी' पेश किया है। टेरीसा ने कहा कि उन्होंने ब्रेग्ज़िट प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए 'कोई भी संधि नहीं' समेत छह मुद्दों पर विभिन्न पार्टियों से चर्चा की। उन्होंने दूसरे ब्रेग्ज़िट जनमत-संग्रह को लेकर कहा कि इसे संसद में खारिज कर दिया जाएगा।

Load More