'मेक इन इंडिया' का लोगो युवा भारतीयों ने बनाया

डीआईपीपी (औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग) के सचिव अमिताभ कांत ने गुरुवार को बताया कि 'मेक इन इंडिया' का लोगो भारतीय क्रिएटिव निदेशक की अगुवाई में 'युवा भारतीयों' ने डिजाइन किया है। यह लोगो 'वेइडन प्लस केनेडी लिमिटेड' की भारतीय इकाई ने बनाया है। इससे पहले खबरें थी कि 'मेक इन इंडिया' का लोगो विदेशी कंपनी ने डिजाइन किया है।

Load More