मेक्सिको में भूकंप के बाद लोगों को बचाने में मदद कर रहे कुत्ते

मेक्सिको में भूकंप के बाद चलाए जा रहे बचाव अभियान में फ्रीडा नामक कुतिया समेत 15 कुत्ते भी शामिल हैं जो मोज़े, चश्मा और जैकेट पहनकर मलबे में दबे लोगों का सूंघकर पता लगाते हैं। फ्रीडा मेक्सिको की नौसेना की कुतिया है। नौसेना के मुताबिक, लैब्राडोर नस्ल की फ्रीडा कई आपदाओं में 52 लोगों की जान बचा चुकी है।

Load More