मेरी बायोपिक के लिए प्रियंका परफेक्ट च्वॉइस: आशा भोंसले

गायिका आशा भोंसले ने अपने 83वें जन्मदिन के मौके पर गुरुवार को कहा कि अगर उनके जीवन पर फिल्म बने तो अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा उनका किरदार निभाने के लिए परफेक्ट च्वॉइस होंगी। आशा ने कहा, ''प्रियंका गायिका भी हैं और इस नाते, वह मुझे गायिका के रुप में अच्छे ढंग से दिखा सकती हैं।''

Load More