मेरे खून में ही स्वैग है: बिग बॉस में शामिल होने पर ढिंचैक पूजा

यूट्यूबर ढिंचैक पूजा ने 'बिग बॉस 11' में वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेने की पुष्टि करते हुए कहा, ''मेरे खून में ही स्वैग है।'' उन्होंने कहा, ''मैं आसानी से किसी भी स्थिति में एडजस्ट हो जाती हूं।'' ढिंचैक पूजा ने बताया, ''मेरी कोई रणनीति नहीं है... घर में मैं कैसी प्रतिक्रियाएं दूंगी यह वहां अनुभव के बाद पता चलेगा।''

Load More