मेरे पिता राज कपूर का नर्गिस और वैजयंतीमाला से अफेयर था: ऋषि
अभिनेता ऋषि कपूर ने अपनी आत्मकथा 'खुल्लम खुल्ला' में लिखा है कि उनके पिता राज कपूर का उनकी सह-कलाकार नर्गिस और वैजयंतीमाला से अफेयर था। उन्होंने लिखा है कि जब उनके पिता का वैजयंतीमाला के साथ अफेयर था वह और उनकी मां एक होटल में शिफ्ट हो गए थे। ऋषि के मुताबिक, उनके पिता अपनी शराब से प्रेम करते थे।