मेवात से लिए गए बिरयानी सैंपल में बीफ मिलने की पुष्टि

हरियाणा सरकार के आदेश के बाद मेवात से लिए गए बिरयानी के सैंपल्स में बीफ पाया गया है। सैंपल की जांच करने वाले 'लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी ऑफ वेटनरी एंड एनिमल साइंसेज़' के प्रवक्ता ने बताया है कि प्रशासन द्वारा दिए गए बिरयानी के 7 नमूनों में बीफ पाया गया है और इसकी रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई है।

Load More