मैं जब कोर्ट पर आई थी तब सेरेना की फैन नहीं थी: यूएस ओपन चैंपियन ओसाका
बचपन की आदर्श सेरेना विलियम्स को हराकर यूएस ओपन का खिताब जीतने वाली नाओमी ओसाका ने कहा है कि जब वह कोर्ट पर आई थीं तब सेरेना की फैन नहीं थीं। उन्होंने कहा कि फाइनल में सेरेना उनके लिए सिर्फ एक टेनिस खिलाड़ी थीं। उन्होंने कहा, "लेकिन...जब मैंने सेरेना को गले लगाया तो मुझे फिर से बच्चे जैसा महसूस हुआ।"