मैं नासा के स्पेस मिशन के लिए नहीं चुनी गई: शॉना पंड्या
भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री शॉना पंड्या ने नासा के स्पेस मिशन के लिए चुने जाने की खबरों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, "मैं ना तो न्यूरोसर्ज़न हूं और ना ही ओपेरा सिंगर।....मैं नासा और कनाडाई स्पेस एजेंसी से नहीं जुड़ी हूं।" रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पंड्या अंतरिक्ष जाने वाली भारतीय मूल की तीसरी महिला होंगी।