मैं विष्णु का अवतार, नहीं आ सकता ऑफिस: गुजरात का सरकारी अधिकारी

वडोदरा (गुजरात) के सरकारी इंजीनियर रमेशचंद्र फेफर ने खुद को विष्णु का 10वां अवतार (कल्कि) बताते हुए कहा है कि वह साधना कर रहे हैं इसलिए ऑफिस नहीं आ सकते। पिछले 8 महीनों में 16 दिन दफ्तर जाने के चलते जारी नोटिस के जवाब में उन्होंने बताया कि उनकी साधना से पिछले 19 वर्षों में देश में अच्छी बारिश हुई।

Load More