मैंने किया ईमेल का आविष्कार: एक भारतीय का दावा

ईमेल के आविष्कारक रे टॉमलिंसन की मृत्यु के बाद मैसाचुसेट्स (अमेरिका) के कैम्ब्रिज में रहने वाले एक भारतीय शिवा अय्यादुरई का कहना है कि उन्होंने 1978 में ईमेल का आविष्कार किया था। अय्यादुरई का कहना है कि टॉमलिंसन ने कंप्यूटरों के बीच टेक्स्ट संदेश भेजा था, जबकि उन्होंने ईमेल नाम का सॉफ्टवेयर बनाया था, जो इंटरऑफ‍िस मेल सिस्टम जैसा था।

Load More