मोगैंबो के बिना अधूरा होगा मिस्टर इंडिया का सीक्वल: श्रीदेवी

अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपनी फिल्म मिस्टर इंडिया (1987) के सीक्वल के बारे में कहा कि फिल्म का सीक्वल दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी द्वारा निभाए किरदार मोगैंबो के बिना अधूरा होगा। श्रीदेवी ने कहा, ''फिल्म में मोगेंबो 100% रहेगा.. लेकिन कोई दूसरा इसे निभाएगा।'' बतौर श्रीदेवी फिल्म का विषय तय नहीं हुआ है क्योंकि सीक्वल पहले पार्ट से बेहतर होना चाहिए।

Load More