मोदी इतने शातिर हैं कि लंका जाते तो लौटकर कहते मैंने रावण को मारा: अजित
आरएलडी प्रमुख अजित सिंह ने एक रैली में कहा है, "यह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) इतना होशियार और शातिर आदमी है कि श्रीलंका चला जाता तो लौटकर कहता रावण को मैंने मारा, क्योंकि देश में किसी और ने कुछ किया नहीं।" उन्होंने कहा, "नौजवानों, ठोकर मारने को तैयार हो? ठोकर ऐसी पड़नी चाहिए कि मोदी सीधे नागपुर में जाकर पड़े।"