मोदी के काफिले पर गमला फेंकने वाली महिला हिरासत में
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले की तरफ गमला फेंकने के आरोप में एक महिला को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की रहने वाली महिला प्रधानमंत्री से मिलना चाहती थी और पुलिस द्वारा रोके जाने से नाराज़ थी। पुलिस आरोपी महिला से संसद भवन मार्ग थाने में पूछताछ कर रही है।