मोदी सरकार टीवी पर तो हीरो पर ज़मीनी कामों में ज़ीरो: कांग्रेस

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद मंगलवार को पार्टी नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ नारों और पब्लिसिटी की सरकार है जो टीवी पर तो हीरो दिखती है लेकिन ज़मीनी कामों में ज़ीरो है। उन्होंने कहा कि एनडीए चाहे कितनी भी खुशियां मनाए, कितना भी सरकारी बजट इस्तेमाल करे, देश के लिए 3 साल निराशाजनक रहे।

Load More