मोना आज भी पुरानी जीन्स पहन सकती है लेकिन मेरा तो मुश्किल से एक पैर आए: स्मृति

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने पति ज़ुबिन ईरानी की पहली पत्नी मोना ईरानी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, "मोना आज भी अपनी पुरानी जीन्स में फिट आ सकती हैं लेकिन मेरा पुरानी जीन्स में मुश्किल से एक पैर आएगा।" बकौल स्मृति, सहयोगियों के चुनावी प्रचार के बाद वह खुद के लिए हेल्थ कैंपेन शुरू करेंगी।

Load More