मोर के आंसू चुगकर गर्भवती होती है मोरनी: हाईकोर्ट के जज
गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा देने का सुझाव देने वाले राजस्थान हाईकोर्ट के जज महेश शर्मा ने कहा है कि मोर ब्रह्मचारी होता है इसलिए उसके आंसू को चुगकर मोरनी गर्भवती होती है। उन्होंने कहा कि ज़िंदगी भर ब्रह्मचारी रहने के कारण ही मोर को राष्ट्रीय पक्षी बनाया गया। जस्टिस शर्मा बुधवार को अपने पद से रिटायर हो गए।