यह ऐसा है जैसे कहें कि 'आनंद' मूवी कैंसर का समर्थन करती है: भंसाली

फिल्म 'पद्मावत' के 'जौहर' वाले सीन पर हुए विवाद को लेकर निर्देशक संजय लीला भंसाली ने कहा है, "यह कहना ऐसा है जैसे....ऋषिकेश मुखर्जी ने 'आनंद' फिल्म में कैंसर का समर्थन किया हो..यह एक कहानी है जो घटा वह दिखाया गया।" भंसाली ने आगे कहा, "प्रत्येक फिल्म के लिए फिल्म-निर्माता को सामाजिक-राजनीतिक व्याख्याओं के लिए जवाबदेह क्यों होना चाहिए?"

Load More