यूएस के बाद ब्राज़ील भी अपना इज़राइली दूतावास येरुशलम करेगा शिफ्ट

ब्राज़ील के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने कहा है कि ब्राज़ील इज़रायल के तेल अवीव स्थित अपने दूतावास को येरुशलम स्थानांतरित करेगा। बोलसोनारो ने ट्वीट कर कहा, "इज़रायल एक संप्रभु देश है और हम सभी को उसका सम्मान करना चाहिए।" अमेरिका के बाद अपने इज़रायली दूतावास को येरुशलम स्थानांतरित करने वाला ब्राज़ील सबसे बड़ा लैटिन अमेरिकी देश होगा।

Load More