यूज़र ने कहा, एंड्रॉयड O का नाम ओरियो तो P का पारले जी होना चाहिए
गूगल द्वारा एंड्रॉयड O ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम 'ओरियो' रखने पर यूज़र्स ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूज़र ने लिखा, "गूगल ने एंड्रॉयड O का नाम ओरियो रखा है तो एंड्रॉयड P का नाम पारले जी होना चाहिए।" वहीं, अन्य यूज़र ने मज़ाक में कहा, "एंड्रॉयड ओरियो अच्छा नाम है, फोन दूध में डुबोकर खाने का इंतज़ार नहीं कर सकता।"