यूट्यूब पर आज दूसरा अधिकतम शेयर्ड वीडियो 'M.A. PASS'

रविवार को यूट्यूब पर दूसरा अधिकतम शेयर्ड वीडियो 'M.A. PASS' का ट्रेलर रहा जिसे अभी तक करीब 63 हज़ार बार देखा जा चुका है। 'बी.ए. पास' फिल्म के निर्माता द्वारा बनाई गई इस मूवी को शादाब खान ने लिखा और डायरेक्ट किया है। M.A. PASS के ट्रेलर को फिल्मी बॉक्स यूट्यूब चैनल ने 4 फरवरी को अपलोड किया था।

Load More