यूपी के बीजेपी विधायक ने 'रावण-शूर्पणखा' से की राहुल-प्रियंका की तुलना
उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा की तुलना 'रावण' और 'शूर्पणखा' से की है। उन्होंने कहा, "जो प्रजातांत्रिक युद्ध होगा, उसमें...जैसे शूर्पणखा को रावण ने भेजा था वैसे ही प्रियंका को डंका बजाने के लिए राहुल ने भेजा है।" बकौल सिंह, राहुल ने अपनी अयोग्यता साबित की है।