यूपी: योग पर कविता लिखने पर पीएम मोदी ने सब-इंस्पेक्टर को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के सब-इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह की योग पर लिखी कविता की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। दरअसल, कुलदीप ने इस कविता में योग के फायदे बताए हैं। इसके अलावा उन्होंने कविता में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर पहचान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया है।