यूपी: लोगों का दावा, 'चाउमीन की चटनी' खाने से 100 बंदरों की मौत

अमरोहा (उत्तर प्रदेश) के स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि 'चाउमीन की चटनी' खाने से 100 से ज़्यादा बंदरों की मौत हो चुकी है। हालांकि, प्रारंभिक रिपोर्ट में बंदरों की मौत की वजह 'ज़हर' बताया जा रहा है। बतौर वन विभाग, बंदरों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Load More