यूपी के मुज़फ्फरनगर में शिकायत दर्ज करने के बदले पुलिस वालों ने कथित तौर पर एक व्यक्ति से अपने जूते पॉलिश करावाए। पेशे से मोची शिकायतकर्ता चरथावल पुलिस थाने में अपने गुम हुए मोबाइल फोन की रिपोर्ट दर्ज कराने गया था। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस सुप्रीटेंडेंट ने कहा कि जांच चल रही है और ज़रूरी कार्रवाई की जाएगी।