यूलिया ने गाया सलमान की फिल्म 'सुल्तान' का गाना 'जग घूमेया'
सलमान खान की गर्लफ्रेंड कही जाने वाली यूलिया वंतूर ने सलमान की फिल्म 'सुल्तान' का गाना 'जग घूमेया' गाया है, जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। यूलिया ने बताया कि यह पहला हिंदी गाना है जो उन्होंने सीखा है। गौरतलब है यूलिया इससे पहले संगीतकार-गायक हिमेश रेशमिया की एलबम 'आप से मौसिकी' में भी गा चुकी हैं।