यूसुफ मेहर अली ने 1942 में दिया था 'भारत छोड़ो' नारा
स्वतंत्रता सेनानी और मुंबई के तत्कालीन मेयर यूसुफ मेहर अली ने 1942 में 'भारत छोड़ो' नारा दिया था। आज़ादी की लड़ाई में 8 बार जेल जाने वाले यूसुफ ने ही 1928 में 'साइमन गो बैक' का नारा भी दिया था। 'नैशनल मिलिशिया' और 'बॉम्बे यूथ लीग' के संस्थापक यूसुफ ने किसानों और कामगारों के आंदोलनों में अहम भूमिका निभाई थी।