यूज़र्स द्वारा सुना जा रहा गाना पहचान सकती है नई टेक्नोलॉजी

ब्राज़ील के शोधकर्ताओं द्वारा डेवलप टेक्नोलॉजी दिमागी तरंगों के आधार पर बता सकती है कि शख्स कौनसा गाना सुन रहा है। एक प्रयोग के तहत 6 लोगों को विभिन्न शैली के 40 गाने सुनाए गए जिसमें टेक्नोलॉजी ने 85% सटीक परिणाम बताए। बतौर रिपोर्ट्स, भविष्य में इस टेक्नोलॉजी के ज़रिए बातचीत करने में असमर्थ लोगों से संवाद किया जा सकेगा।

Load More