यो-यो टेस्ट ही चयन का अकेला पैमाना नहीं होना चाहिए: सचिन तेंदुलकर
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि केवल यो-यो टेस्ट ही खिलाड़ियों के चयन का अकेला पैमाना नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की फिटनेस और योग्यता भी देखी जानी चाहिए। सचिन ने कहा कि उन्होंने कभी यो-यो टेस्ट नहीं दिया और उनके समय में 'बीप टेस्ट' होता था, जो यो-यो टेस्ट से तकरीबन मिलता-जुलता ही था।