रईस और हैदर में काम कर चुके ऐक्टर नरेंद्र झा का हार्ट अटैक से निधन
अभिनेता नरेंद्र झा (55) का बुधवार को नासिक (महाराष्ट्र) में उनके फार्महाउस पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह सलमान खान अभिनीत फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग कर रहे थे। नरेंद्र 'रईस', 'हैदर', 'मोहेंजो दारो' जैसी फिल्मों के अलावा धारावाहिक 'शांति', 'बेगुसराय', 'छूना है आसमान', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में भी काम कर चुके थे।