रवीना टंडन की फिल्म 'मातृ' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ

रवीना टंडन अभिनीत फिल्म 'मातृ' का ट्रेलर जारी हो गया है, जिसमें रवीना एक मां के किरदार में हैं जो अपनी बेटी का रेप होने और कानून से मदद ना मिलने पर खुद बदला लेती है। इसमें लिखा है, ''जब सब कुछ विफल हो जाए तो मां खड़ी होती है।" अश्तर सईद द्वारा निर्देशित 'मातृ' 21 अप्रैल को रिलीज़ होगी।

Load More