राज्यसभा में लंबित हैं 45 बिल, कुछ 30 साल पुराने

राज्यसभा में फिलहाल 45 बिल लंबित हैं, जिनमें कुछ करीब 30 वर्ष पुराने बिल भी शामिल हैं। इंडियन मेडिकल काउंसिल बिल (1987), प्रबंधन में कर्मचारियों की भागीदारी संबंधित बिल (1990) जैसे कुछ बिल राज्यसभा में लंबे समय से लंबित पड़े हैं। गौरतलब है कि लोकसभा में मई में समाप्त सत्र तक पांच विधेयक ऐसे थे जिनका निपटारा किया जाना है।

Load More