'राधिका तापते, राधिका कापते' वाला मीम है मेरा फेवरेट: आयुष्मान खुराना

आगामी फिल्म 'अंधाधुन' में राधिका आप्टे के को-स्टार आयुष्मान खुराना से जब पूछा गया कि राधिका पर बन रहे मीम्स में से उनका पसंदीदा मीम कौन सा है तब उन्होंने कहा, "'राधिका तापते, राधिका कापते' वाला मीम बहुत मज़ेदार है।" आयुष्मान ने कहा, "राधिका बेहद उम्दा अभिनेत्री हैं। वह ऐसे रोल कर रही हैं...जो पहले कभी किसी ने नहीं किए।"

Load More