राब्ता के निर्माताओं ने 'मगधीरा' की कॉपी होने के दावे को गलत बताया

'राब्ता' के निर्माताओं ने उनकी फिल्म के तेलुगु फिल्म 'मगधीरा' की कॉपी होने के दावे को गलत बताया है। निर्माताओं ने कहा कि यह बेहद अपमानजनक है जब लोग ट्रेलर के आधार पर किसी फिल्म को कॉपी बताकर किसी के कठिन परिश्रम को बेकार कर दें। गौरतलब है, 'मगधीरा' के निर्माताओं ने 'राब्ता' की रिलीज़ रोकने की अपील की है।

Load More