राम रहीम ने मांगी 'गोद ली हुई बेटी' को जेल में साथ रखने की इजाज़त
बतौर रिपोर्ट्स, डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने सोमवार को सीबीआई की विशेष अदालत से अपनी 'गोद ली हुई बेटी' हनीप्रीत को अपने साथ जेल में रखने की इजाज़त मांगी। दरअसल, राम रहीम ने कहा था कि हनीप्रीत अकेली हैं जो उनके पीठ के दर्द और माइग्रेन में उनका खयाल रख सकती हैं। हालांकि, कोर्ट ने इजाज़त नहीं दी।