राहुल गांधी की पीसी का समय टला, बीजेपी बोली- शायद वह सुबह नहीं उठ पाते
कांग्रेस ने शुक्रवार सुबह 10.30 बजे होने वाली कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रेस वार्ता (पीसी) का समय टालकर दोपहर 1 बजे कर दिया है। राहुल की प्रेस वार्ता का समय टाले जाने को लेकर बीजेपी ने ट्वीट किया है, "लगता है कि राहुल गांधी सुबह उठ नहीं पाते। वैसे भी, बेहतर है कि सुबह-सुबह झूठ ना फैलाया जाए।"