राहुल गांधी बब्बर शेर हैं: राहुल गांधी के नामांकन पर नवजोत सिद्धू
पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल करने पर कहा कि राहुल गांधी बब्बर शेर हैं। उन्होंने आगे कहा, "सौ भेड़ों के आगे एक शेर लगाओ तो भेड़ें शेर हो जाती हैं, सौ शेरों के आगे एक भेड़ लगाओ तो शेर ढेर हो जाते हैं।"