राहुल ने कांग्रेस कार्य समिति को भंग कर बनाई नई 'संचालन समिति'
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की सबसे बड़ी नीति निर्धारक संस्था 'कांग्रेस कार्यसमिति' को भंग कर एक नई 34 सदस्यीय 'संचालन समिति' का गठन किया है। यह समिति मार्च में प्रस्तावित पार्टी महाअधिवेशन का कार्यक्रम तय करेगी जिसमें अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी के चुनाव को मंज़ूरी मिलेगी। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी भी शामिल हैं।