रितिक-कंगना मामले में कंगना का कदम तारीफ लायक: रवीना
रितिक रोशन के कंगना रनौट से अफेयर पर जारी विवाद के बीच अभिनेत्री रवीना टंडन ने एक ब्लॉग में कहा, ''कंगना के जज़्बे की तारीफ करती हूं, कई हीरोइनें ऐसे मामले में बोल नहीं पातीं।'' रवीना ने कहा कि 1990 के दशक में भी शादी-शुदा अभिनेता अभिनेत्रियों से अफेयर करते थे लेकिन इस बारे में कुछ कहने नहीं देते थे।