रिफ्यूजी के वक्त अभिषेक-करीना को ज़्यादा खाने से रोकता थाः दत्ता

फिल्म रिफ्यूजी के 17 साल पूरे होने पर निर्देशक जे.पी. दत्ता ने बताया कि वह शूटिंग के वक्त अभिषेक बच्चन और करीना कपूर को ज़्यादा खाने से रोकते थे। दत्ता ने बताया, "जिस होटल में हम ठहरे थे, वहां एक गुजराती थाली रेस्टोरेंट था और मैं सारे कलाकारों को रोज़ाना खाना खाने से रोकता था ताकि उनका वज़न ना बढ़े।"

Load More